5 दस्तावेज़ जो आपके आधार कार्ड से जुड़ी होनी चाहिए | 5 Documents That Should Be Linked To Your Aadhar Card

Linking aadhar card

Linked To Your Aadhar Card: आधार कार्ड आज के समय में हमारे लिए बहुत ही उपयोगी दस्तावेज है। आज हर जरुरी काम जहा पर हमारी पहचान की मांग की जाती है, चाहे वह पता सत्यापित करना हो या हमारे बारे में जानना हो। हर उन जगहों पर हमें अपने आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है। आधार कार्ड सरकारी कार्यो से लेकर निजी कार्यो में सभी जगह मान्य है। इसे भारत सरकार द्वारा एक पहचान पत्र के रूप में लिया गया है। अगर आप भारत के निवासी है तो आप का आधार कार्ड होना जरुरी है। बिना आधार कार्ड के आप के कई जरुरी कामो में बाधा आ सकता है। इसकी कोई समय सिमा नहीं निर्धारित की गयी है की आप को कब अपना आधार कार्ड बनवाना है। आधार नामांकन के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गयी है। यहां तक ​​कि नवजात शिशु भी आधार कार्ड के लिए नामांकन करा सकता है। ये बाते सरकारी वेबसाइट uidai.gov.in पर आसान भाषा में लिखी गयी है।

5 दस्तावेज़ जो आपके आधार कार्ड से जुड़े होने चाहिए

कुछ ऐसे दस्तावेज जो भारत सरकार द्वारा आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य हो गया है। बिना इसे जोड़े आपको सरकारी योजना का लाभ उठाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इन्ही सब को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने इसे काफी आसान कर दिया है। आप अपने आधार कार्ड को सारे दस्तावेज से ऑफलाइन या ऑनलाइन तरीके से जोड़ सकते हो। तो चलिए बताते है कुछ ऐसे दस्तावेज जो आप को अपने आधार कार्ड से जोड़ ही लेना चाहिए। तो यहाँ निचे पर 5 लिस्ट दिए गए है जो की इस प्रकार से है:-

  • बैंक अकाउंट ( Bank Account )
  • पैन कार्ड ( Pan Card )
  • राशन कार्ड ( Ration Card )
  • वोटर आई कार्ड ( Voter ID Card )
  • ड्राइविंग लाइसेंस ( Driving License )

अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से जोड़े

How To Aadhar Link To Bank Account

वैसे तो आप जब भी बैंक में खाता खुलवाने के लिए जाते है तो वहा पर आप से आधार कार्ड माँगा जाता है। जिसमे आप का नाम पता सब कुछ सत्यापित किया जाता है। तो उसी समय खाता खुलने के साथ साथ आपका आधार कार्ड भी बैंक से जोड़ दिया जाता है (aadhar link to bank account)। कुछ पुराने खाता धारक जिस समय आधार कार्ड नहीं हुआ करता था। नई नीति के अनुसार अब उनका भी खाता केवाईसी अपडेटेड के समय, आधार कार्ड को लिया जाता है और उससे जोड़ दिया जाता है। ये तो तरीका था जिसमे आप को बैंक में जा कर अपने आधार कार्ड नंबर के जरिये अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर दिया जाता है (aadhar card link with bank account). अब दूसरा तरीका जो की काफी आसान है लेकिन अभी कुछ बैंक जिनमे अभी तक ये सुविधा उपलब्ध नहीं हुआ है। तो बात करते है दूसरे तरीके का जो की है ऑनलाइन तरीका जिसमे आपको कुछ स्टेप फॉलो करना पड़ेगा।

How To Link Bank Account With Aadhar Online Step By Step

तो अब बात करते है की कैसे आप अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है वो भी ऑनलाइन। एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात जो आपको ध्यान रखना है की आपका नेट बैंकिंग जरूर से एक्टिव होना चाहिए। तभी आप ऑनलाइन लॉगिन कर के अपने आधार कार्ड को लिंक कर पाएंगे। तो चलिए आप को बताते है स्टेप:-

  • सबसे पहले अपने बैंक के ऑफिसियल साइट को ओपन करे और अपने नेट बैंकिंग से लॉगिन करे
  • अब आपको आधार कार्ड लिंक का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है
  • लिंक पर क्लिक करते ही आप से आपके आधार कार्ड नंबर को डालने के लिए कहा जायेगा
  • सारे डिटेल्स भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर इसकी जानकारी भेज दी जाएगी

तो ये था तरीका अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने का वो भी दो तरीके से।नोट:- ये सारी स्टेप जो ऊपर दी गयी है ये अलग अलग बैंक के अनुसार थोड़ा भिन्न भी हो सकती है लेकिन तरीका यही रहेगा।

Benefits Of Linking Bank Account With Aadhar

तो चलिए अब बात करते है की इसके फायदे क्या क्या है आखिर क्यों हमें अपने बैंक अकाउंट को अपने आधार से लिंक करना पड़ता है। तो सबसे पहली बात ये है की ये भारत सर्कार द्वारा निकला गया एक प्रणाली है जिसके तहत आपका एक पहचान जो हर जगह लागु होता है। जिसमे आपके बारे में सब कुछ होता है। जिससे किसी भी प्रकार का फर्जी बाड़ा नहीं चलता है। और कुछ पॉइंट्स है जो आपको निचे दिए गए लिस्ट में स्पष्ट हो जायेगा:-

  • भारत सरकार द्वारा दिए गए सभी लाभों को आप आसानी से उपयोग कर पाएंगे
  • बैंक अकाउंट खोलने की धांधली से बच सकेंगे
  • किसी भी प्रकार का फ़र्ज़ी बाड़ा नहीं होगा
  • आने वाले समय के पेंशन का लाभ आसानी से उठा सकेंगे
  • विद्यार्थी को मिलने वाले सरकार के तरफ से छात्रवृत्ति का फायदा उठा सकेगा

अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करे

How To Link Aadhar To Ration Card

अब बात करते है दूसरे नंबर पर अपने (ration card link with aadhar) राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के तरीके के बारे में। जैसा की हम सभी जानते है की अब भारत सरकार ने अपने सभी सरकारी दस्तावेज को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। तो इन्ही सारी बातो को ध्यान में रखते हुए हम आपको यही बताने वाले है की कैसे आप अपने (ration card link with aadhar) राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकेंगे। इनको आपस में लिंक करने के दो तरीके है जिनको हम आप के साथ साँझा करने वाले है।तो बात करते है सबसे पहले तरीके के बारे में जो की ऑफलाइन तरीका यानि की आपको अपने सारे दस्तावेज को हाथो हाथ जमा करना होगा। तो चलिए सुरु करते है अपने पहले तरीके से। सबसे पहले आपको अपने आस पास के PDS ऑफिस के बारे में पता करना पड़ेगा। PDS यानी की पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम या हिंदी में बोले तो सार्वजनिक वितरण प्रणाली। अपने नजदीकी PDS ऑफिस का पता चलते ही आपको अपने सारे दस्तावेज यानी की अपना फोटो, आधार कार्ड और अपने परिवार का आधार कार्ड लेके जाना है और वहा जा के जमा कर देना है। इसके बाद आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेज दिया जायेगा।

Benefits Of Linking Aadhar To Ration Card

अब बात कर लेते है इनको आपस में लिंक करने के क्या क्या फायदे है। कुछ पॉइंट्स के माध्यम से हम आपको बताते है की आखिर इनके फायदे क्या क्या है:-

  • राशन कार्ड में धांधली और फ़र्ज़ी बाड़ा बंद हो जायेगा
  • राशन की दूकान पर राशन घपलेबाजी को रोका जा सकेगा
  • राशन कार्ड धारको को राशन लेने में आसानी होगी
  • सरकार भी इन सभी गतिविधिओ को ध्यान में रख सकेगी

अपने वोटर आईडी को आधार से लिंक करें

How To Link Voter Id With Aadhar Through Mobile

अब बात करते है अपने तीसरे दस्तावेज के बारे में जो की है आपका अपना वोटर आईडी कार्ड। आखिर कैसे होता है वोटर आईडी आधार कार्ड से लिंक (adhar card to voter card link) जानिए निचे के भाग में वो भी बिलकुल आसान तरीके से।

  • अपने फ़ोन का मैसेज ऐप ओपन करे
  • और टाइप करे अपना वोटर आईडी नंबर और आधार नंबर बिच में एक स्पेस छोड़े
  • अब इसे भेज दे 166 या 51969 पर

How To Link Voter Id With Aadhar Online Step By Step

  • सबसे पहले आपको इलेक्शन कमिशन ऑफ़ इंडिया (Election Commission Of India) के वेबसाइट को ओपन कर लेना है
  • अब आप अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या वोटर आईडी नंबर से लॉगिन कीजिये
  • लॉगिन करने के बाद आपको अपने राज्य अथवा शहर का चुनाव करना होगा
  • इसके बाद आपको अपने सारे डिटेल्स भरने होंगे जैसे की अपना नाम अपने पापा का नाम और अपना जन्म तिथि
  • अब आपको सर्च बटन पर क्लिक कर देना है
  • अब आपके सामने खुल के आ जायेगा आपका सारा डिटेल्स
  • यही पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा फीड आधार नंबर का आपको उसपर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको अपने सारे डिटेल इसमें भरने है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है
  • आपके फ़ोन पर एक मैसेज आएगा और इसकी जानकारी आपको दे दी जाएगी

Benefits Of Linking Voter Id With Aadhar

अब हम आप से साझा करने वाले है इनसे होने वाले फायदे के बारे में, तो चलिए बता देते है आपको कुछ जरुरी सूचि के माध्यम से:-

  • वोट के नाम पर बनने वाले फ़र्ज़ी वोटर आईडी बनने बंद हो जायेगे
  • चुनाव के दौरान होने वाले वोटिंग घपले बंद हो जायेंगे
  • सरकार को भी सभी वोटरों की जानकारी आसानी से हो सकेगी
  • हर बार चुनाव में वोटरों की संख्या का भी पता चल सकेगा

अपने ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से कैसे लिंक करें

How To Link Driving License With Aadhar Online Step By Step

अब आते है चौथे नंबर के दस्तावेज पर जो की है आपका अपना ड्राइविंग लाइसेंस। तो जैसा की आप सभी जानते है यदि आप के पास दो या चार पहिया वाहन है तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। अब ये भी एक सरकारी दस्तावेज होने के कारण आपको इसको (driving license aadhar link) अपने आधार कार्ड के लिंक करना जरुरी है। तो चलिए आप को बताते है की कैसे आप अपने आधार को अपने ड्राइविंग लाइसेंस को लिंक कर सकते है वो भी ऑनलाइन के माध्यम से:-

  • उसके बाद आपको ‘Driving Related services‘ पर क्लिक करना है
  • अब आपको अपना स्टेट का चुनाव करना है और अप्लाई ऑनलाइन पर जाना है
  • वह आपको एक ऑप्शन मिलेगा ‘Services On DL‘ उस पर क्लिक कर दीजिये
  • Continue‘ पर क्लिक करते ही आपको अपने सारे डिटेल्स भरने है जैसे की अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ,जन्म तिथि, राज्य, आरटीओ
  • Proceed‘ बटन पर क्लिक करते ही आपको अपने सामने सारे डिटेल्स खुल के मिल जायेंगे
  • उसी में निचे एक ऑप्शन मिलेगा आधार कार्ड नंबर डालने का वाहा आप अपना आधार नंबर डाले और सबमिट कर दे

Benefits Of Linking Driving License With Aadhar

यहाँ पर आपको कुछ इसके फायदे के बारे में बता दू की आखिर क्यों इनको आपस में लिंक किया जा रहा है।

  • फ़र्ज़ी ड्राइविंग लाइसेंस बनने पर रोक लग सकेगी
  • एक ही व्यक्ति द्वारा एक से अधिक लाइसेंस रखने वाले पर नजर रहेगा
  • अब कोई भी अपना कोई डुप्लीकेट लाइसेंस नहीं बना पायेगा
  • फ़र्ज़ी लाइसेंस और ओरिजिनल लाइसेंस में फरक पता किया जा सकेगा
  • ड्राइविंग लाइसेंस से होने वाले सभी फ़र्ज़ी कामो पर निगरानी रखा जा सकेगा

अपने आधार को पैन कार्ड से लिंक करें

How To Link Aadhaar With PAN Card Online Step By Step

तो चलिए अब हम बात करने वाले है सबसे आखरी यानि की पाचवे नंबर के दस्तावेज के बारे में जो की है आपका पैन कार्ड। ये भी एक सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो की आज लगभग हर जगह माँगा जाता है। तो चलिए आपको सबसे पहला तरीका जो की है ऑनलाइन माध्यम है:-

  • वह पर आपको ‘Our Services‘ पर क्लिक करने के बाद आपको लिंक आधार पर क्लिक करना है
  • अब आपको अपना डिटेल्स भरना है जैसे की पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर आपका नाम और मोबाइल नंबर
  • इसके बाद आपको “I agree to validate my Aadhaar details with UIDAI” पर टिक मार्क कर के ‘Link Aadhaar’ बटन पर क्लिक कर देना है
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा इसको डालने के बाद आपको ‘Validate’ पर क्लिक कर देना है
  • आपके मोबाइल पर एक SMS प्राप्त होगा की आपका आधार लिंक हो गया है

Benefits Of Linking Aadhaar With Pan Card

जैसा की आप लोग जानते है की आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनों ही विशिष्ट पहचान संख्या (unique identification number) है। दोनों ही दस्तावेज आपको हर जगह काम आने वाले है। तो इन दोनों को लिंक करने के क्या क्या फायदे हो सकते है ये मैं आप लोगो ले साथ साझा करने वाला हु:-

  • इससे इनकम टैक्स की चोरी को रोका जा सकेगा
  • भारत सरकार आपके हर एक टैक्स लेन देन पर नजर रख सकेगी
  • सरकार को धोखा देने और करों का भुगतान करने से बचने के प्रयास में कई पैन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों की घटना को कम किया जा सकेगा
  • यदि एक ही नाम से कई पैन कार्ड हैं, तो सरकार उनकी पहचान करने और सुधारात्मक कार्रवाई करने में सक्षम होगी।

'Thor Love and Thunder' movie review in hindi Biography BUSINESS IDEAS PLAN CREDIT CARD Cryptocurrency DEMAT ACCOUNT DIWALI ESSAY Elon Musk Biography INERTER AC IPL Schedule JAL SANRAKSHAN LETTER WRITING LOVE NORA FATEHI BIOGRAPHY TATA SKY BROADBAND UP LAPTOP YOJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *