5 Documents That Should Be Linked To Your Aadhar Card5 दस्तावेज़ जो आपके आधार कार्ड से जुड़ी होनी चाहिए
अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से जोड़े
बैंक में जा कर अपने आधार कार्ड नंबर के जरिये अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर दिया जाता है
अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करे
सबसे पहले आपको अपने आस पास के PDS ऑफिस के बारे में पता करना पड़ेगा फिर आपको अपने सारे दस्तावेज को हाथो हाथ जमा करना होगा
अपने वोटर आईडी को आधार से लिंक करें
– अपने फ़ोन का मैसेज ऐप ओपन करे– और टाइप करे अपना वोटर आईडी नंबर और आधार नंबर बिच में एक स्पेस छोड़े– अब इसे भेज दे 166 या 51969 पर
अपने ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से कैसे लिंक करें
- सबसे पहले आपको Ministry Of Road Transport की वेबसाइट पर जाना है - उसके बाद आपको ‘Driving Related services‘ पर क्लिक करना है - आपको अपने सारे डिटेल्स भरने है ‘Proceed‘ बटन पर क्लिक करना होगा
अपने आधार को पैन कार्ड से लिंक करें
- Income Tax e-Filing website की वेबसाइट पर जाय- ‘Our Services‘ पर क्लिक करे - अपना डिटेल्स भरे “I agree to validate my Aadhaar details with UIDAI” पर टिक मार्क कर के ‘Link Aadhaar’ बटन पर क्लिक कर दे
इस Story में दिए गए सभी जानकारी को Step By Step जानने के लिए निचे दिए गए Click बटन पर क्लिक करे