टीवी शो के सबसे बड़े कॉन्ट्रोवर्शियल शो जिसका नाम 'बिग बॉस' है सबको बेसब्री से इंतज़ार रहता हैं.

हर बार की तरह इस बार भी लोगो को इंतज़ार है इस शो का.

आपने पिछले १५ शो देखे होंगे तो आप को पता होगा की सलमान खान फिर से तैयार है होस्ट के लिए.

हलाकि पिछले सीजन को कारन जौहर ने ओट पर होस्ट किया था.

तो इस बार के सीजन के कंटेस्टेंट के जो नाम सामने आये हैं चलिए जानते हैं.

'खतरों के खिलाड़ी 11' के विनर अर्जुन बिजलानी और रनर अप दिव्यांका त्रिपाठी.

'लॉक अप' विनर मुनव्वर फारूकी, कंटेस्टेंट शिवम शर्मा, पूनम पांडे, अजमा फल्लाह.

'खतरों के खिलाड़ी 12' की कंटेस्टेंट शिवांगी जोशी, फैजल शेख, जन्नत जुबैर.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम मुनमुन दत्ता और कई अन्य नाम भी शामिल हैं लेकिन अभी कोई खुलासा नहीं हैं.