अपने ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से कैसे लिंक करें How To Link Driving License With Aadhar Online Step By Step

आप सभी जानते है यदि आप के पास दो या चार पहिया वाहन है तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

एक सरकारी दस्तावेज होने के कारण आपको इसको (driving license aadhar link) अपने आधार कार्ड के लिंक करना जरुरी है

तो चलिए आप को बताते है की कैसे आप अपने आधार को अपने ड्राइविंग लाइसेंस को लिंक कर सकते है वो भी ऑनलाइन के माध्यम से

सबसे पहले आपको Ministry Of Road Transport की वेबसाइट पर जाना है

उसके बाद आपको ‘Driving Related services‘ पर क्लिक करना है

अब आपको अपना स्टेट का चुनाव करना है और अप्लाई ऑनलाइन पर जाना है

‘Continue‘ पर क्लिक करते ही आपको अपने सारे डिटेल्स भरने है जैसे की अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ,जन्म तिथि, राज्य, आरटीओ

‘Proceed‘ बटन पर क्लिक करते ही आपको अपने सामने सारे डिटेल्स खुल के मिल जायेंगे

उसी में निचे एक ऑप्शन मिलेगा आधार कार्ड नंबर डालने का वाहा आप अपना आधार नंबर डाले और सबमिट कर दे

इन सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए आप हमारे वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।