https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाये और Online Services में जाकर Driving Licence Related Services पर क्लिक करे। 

अब अपना शहर सेलेक्ट करे और Issue Of Learner's Licence पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको नीचे दिए गए Continue बटन पर क्लिक करना होगा, जिसमें आपसे कैटेगरी पूछी जाएगी।

इसके बाद आपको Submit Via Aadhaar और Without Aadhaar Authentication में से किसी एक को चुनना होगा।

अब एक पॉप-अप आएगा उसे OK कर दें। फिर आपको आधार नंबर डालना होगा जिस पर एक OTP आएगा।

आपके नंबर पर जिसे यहां दर्ज करना होगा। फिर नीचे दिए गए Authenticate पर क्लिक करना होगा। 

इसके बाद आपकी सभी डिटेल्स खुल जाएंगी। अगर यहां पर आपका कुछ डिटेल्स छूट गया हैं तो आप इन्हें भर सकते है।

नीचे आपको क्लास ऑफ व्हीकल्स को सेलेक्ट करना होगा, फिर आपको Submit पर क्लिक करना होगा। 

अब Ok पर क्लिक करना होगा, उसमें Application Reference Slip दी गई होगी, इसके नीचे Next होगा उस पर क्लिक करें। 

फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर के फीस भरे, टेस्ट स्लॉट बुक करें पास होने के बाद लर्निंग लाइसेंस इश्यू कर दिया जाएगा।