आप इस फिल्म 'रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट' में जानेंगे कि सच्ची देशभक्ति क्या है।
अपने देश के प्रति जोश और लगाव लाते हुए आर माधवन पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन की बायोपिक लेकर आए हैं।
इस फिल्म में वैज्ञानिक नंबी नारायणन से जुड़ी सभी घटनाओं को बखूबी दिखाया गया है।
आविष्कार से लेकर झूठे जासूस पर आरोप लगाने तक उनके जीवन से जुड़ी तमाम घटनाएं।
कहानी की शुरुआत में उनके परिवार पर अत्याचार को दिखाया गया है।
सिमरन, रजित कपूर, मीशा घोषाल और अन्य सह-कलाकारों सहित कास्टिंग भी सही है।
फिल्म में आप शाहरुख खान आर माधवन यानी नंबी नारायणन का इंटरव्यू लेते नजर आएंगे।
फिल्म के बीच में आपको क्लाइमेक्स भी देखने को मिलेगा जहां नंबी नारायणन खुद अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं।