हम सबका पसंदीदा सुपर हीरो 'शक्तिमान' कर रहा है वापसी बड़े परदे पर।
बचपन में जिस शक्तिमान को देखते हुए हम बड़े हुए हैं अब फिर हो जाइये देखने को तैयार।
मुकेश खन्ना ला रहे अपने कैरेक्टर को बड़े पर्दे पर बनेगी बहुत बड़ी फिल्म।
आखिर २५ साल बाद वापस लाने की कोशिश में हैं जिसका बजट ३०० करोड़ होगा।
मुकेश खन्ना ने ये बात ऑफिशियल अनाउंस कर दिया है की शक्तिमान पर फिल्म बनेगी।
खबर ये भी लीक हुआ है कि रणबीर कपूर निभा सकते है शक्तिमान की भूमिका।
खबर ये भी है की ओम राउत कर सकते है शक्तिमान को डायरेक्ट।
अनाउंसमेंट के साथ एक छोटा सा टीज़र भी सोनी पिक्चर्स लांच पर किया गया हैं।
जिसमें शक्तिमान के सूट को एक नए रूप में दिखाया गया है।