हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे, हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे, कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे, जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।
हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है, क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है, अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही, क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है।
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना, क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है, कभी कभी याद करने में क्या बुराई है, तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता, तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
आज भी तेरे कदमो के निशान रहते हैं, क्योंकि हम इस रास्ते से किसी को गुजरने नही देते हैं।
हर किसी को जिंदगी दो तरीके से जीना चाहिये,पहला जो हासिल है उसे पसन्द करना सीख लो,और दूसरा पसन्द है उसे हासिल करना सीख लो।
सड़क कितनी भी साफ क्यों न हो,लेकिन धूल हो ही जाती है।और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो,भूल हो ही जाती है।
हम तो रोज़ खुद को पड़ते हैं,और रोज़ छोड़ देते हैं,हमतो हर रोज़ जिंदगी का एकपन्ना मोड़ देते हैं।