Small Business Ideas: Tiffin Services (घर का बना खाना टिफिन सेवाएं)

यदि आप अपने पाक पकवान में काफी तारीफ सुनती है, और लोग आप के खाने की तारीफ करते है

ये बिज़नेस तो आप को जरूर चालू कर देना चाहिए

आज कल हर आदमी अपनी रोज़ मर्रा की जरुरतो को पूरा करने में लगा हुआ है।

जितने भी आदमी घर से बहार रहते है और उन्हें सुबह को अपने अपने काम जाना रहता है।

वो अभी बैचलर में रहते है और उन्हें घर का खाना नहीं मिल पाता या किसी कारण वस उन्हें बाहर का खाना पसंद नहीं आता

तो ऐसे लोगो को टिफ़िन सर्विस प्रदान करा के उनकी मदद भी कर सकती है

और अपना अच्छा खासा पैसा भी बना सकती है, तो आपको एक खाद्य व्यवसाय पर विचार करना चाहिए।

महिलाओं के लिए सबसे लोकप्रिय लघु व्यवसाय विचारों में से एक टिफिन सेवा है। पारिवारिक व्यंजन, पारंपरिक व्यंजन या साधारण घर का बना भोजन सबसे अधिक मांग में है।