लम्बे समय से बड़े पर्दे से दूरी बनाने के बाद 'आर्या' वेबसीरीज से किया वापसी।

एक बार फिर से सुष्मिता सेन ललित मोदी के साथ डेट के चर्चा में हैं।

हाल ही में उनका ब्रेकअप हो गया उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से.

इसके बाद वह ललित मोदी को डेट करना शुरू कर दी हैं और काफी चर्चे में है।

आप को बता दो की सुष्मिता सेन सन्न 1994 में मिस यूनिवर्स भी रह चुकी हैं।

सुष्मिता सेन का दुबई में एक Renee Jwellery नाम का स्टोर भी हैं।

इसके अलावा सुष्मिता सेन 'तंत्रा एंटरटेनमेंट' प्रोडक्शन कंपनी की मालिक भी है।

सुष्मिता सेन की मंथली इनकम करीब 60 लाख रूपए है और सलाना लगभग 7 से 8 करोड़।

अगर मकान और करो को मिला कर देखा जाये तो उनकी कुल सम्पत्ति लगभग 74 करोड़ हैं।