बैटमैन की कहानी की बात करे तो, गॉथम नामक सिटी एक डिप्रेस्ड साइको किलर के चंगुल में आ जाता है।
जिसको बचाने के लिए बैटमैन को सबके सामने आना पड़ता है।
लेकिन क्या वह खुद और बाकियों को इस खतरनाक विलन से बचा सकता है
झूठों और भ्रष्ट को सजा देने के लिए कहीं भी नहीं रुकने वाला और उसपर बस एक ही जुनून सवार है
उसे इस शहर को भ्रष्ट लोगों से मुक्त करना है चाहे इसके लिए उसे किसी हद तक जाना पड़े।
इस बैटमैन रीबूट में, एक विलन रिड्लर है, जो बहुत ही खतरनाक है या जिसे देख कर ऐसा लगेगा कि अपने सुपरहीरो से ज्यादा खतरनाक है।
बैटमैन यानी अरबपति ब्रूस वेन (रॉबर्ट पैटिनसन) मास्क पहनकर अपने काम से सुपरहीरो वाली ड्यूटी निभाने के लिए तैयार हैं।
एक साइको और बैटमैन के बीच की लड़ाई जो की हर हत्या में एक निशान छोड़ जाता है देखने लायक है।