मार्वल स्टूडियो की फिल्म चाहे कोई भी हो लोगों की उत्सुकता उतनी ही है।

इसी बीच रिलीज हुई मार्वल स्टूडियो की 'थॉर लव एंड थंडर'

इस फिल्म में आपको थॉर का साथ दे रही है उनकी गर्लफ्रेंड माइटी थॉर।

हालांकि पिछले पार्ट के मुताबिक थोड़ा रोमांस कम देखने को मिलता हैं।

मूवी के विलन गोर द गॉड बुचर के रूप में क्रिश्चियन बेल ने महफिल लूट लिया हैं।

बार बार दिल टूटने से थॉर काफी नर्वस है और खुद तो गैलेक्सी की रक्षा में समर्पित करते नजर आ रहे है।

इसी बीच उनको पता चलता है की गोर द गॉड बुचर सभी देवता को ख़त्म करने के फिराक में हैं।

जैसा की मार्वल स्टूडियो की मूवी है थॉर है तो एक्शन तो आपको भरपूर देखने को मिलेगा।

हालांकि टाइटल के अनुसार प्यार और मोहब्बत कम ही देखने को मिलता है।