Tvs ने लांच कर दिया है अपनी धांसू बाइक जाने सब कुछ इसके आगे।

आखिरकार Tvs ने अपनी Ronin बाइक को मार्केट में लॉन्च कर दिया हैं।

Tvs Ronin ने अपने तीन वेरिएंट को मार्केट में लांच कर दिया हैं।

ट्रिपल टोन डुअल चैनल- टीडी, डुअल-टोन सिंगल चैनल-डीएस और सिंगल-टोन सिंगल चैनल-एसएस।

इनकी कीमत एक्स शोरूम पर 1.49 लाख से लेकर 1.71 लाख रूपए राखी गयी हैं।

Tvs Ronin में आपको गोल लेद हैंडलैम्प और टीयरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक देखने को मिलता हैं।

इसमें आपको मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील मिल जाता हैं जो दोनों टायर्स के साथ आता हैं।

ब्रेक के लिए फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक सिस्टम हैं और साथ में ABS भी मिलता हैं।

इसमें 225.9cc एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन, जो 7,750rpm पर 20.2bhp (15.1kw) की पावर।

जबकि 3750rpm पर 19.93Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।