यामाहा की बाइक तो हर किसी को पसंद होती हैं लेकिन कीमत ज्यादा होने से हर कोई इसे खरीद नहीं पाता।

मार्किट में यदि इसकी कीमत देखा जाये तो ये आपको लगभग 1.45 लाख रूपये की हैं।

लेकिन शौक रखने वाले इसे ऑनलाइन सस्ते दामों में खरीद सकते है यहाँ तक की मात्र 15000 रूपये तक

Yamaha FZ बाइक आपको olx पर अच्छी कंडीशन में मिल सकता हैं वो भी आपके बजट में।

दूसरी वेबसाइट है bikes4sale जहा पर आप 2012 से 2016 मॉडल तक के यामाहा बाइक ले सकते हैं।

अगला वेबसाइट है droom यहाँ पर भी आप को सेम बाइक फाइनेंस के साथ उपलब्ध मिलेंगी।

तो ये थी सारी वेबसाइट जहा से आप अपनी मनपसंद बाइक को अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हो।

इन सभी वेबसाइट की ऑफिशियल लिंक पर जाएं और यामाहा बाइक सर्च करे आपको रिजल्ट मिल जायेगा।