Whats App से कैसे डाउनलोड करें अपना कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट | How to download your Corona Vaccination Certificate from Whats App

Whats App से कैसे डाउनलोड करे Covid19 सर्टिफिकेट

अगर आप कही घूमने या ट्रेवलिंग का मूड बना रहे है, चाहे इंडिया में या इंडिया के बहार तो आप को Covid19 certificate की जरूरत पड़ सकती है। ये सर्टिफिकेट आप वैक्सीनेशन के बाद ही डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने का ऑप्शन आप को केवल गवर्नमेंट साइट Co-win पर ही मिलता है लेकिन भारत सरकार ने एक और आसान तरीका निकल दिया है। How to download your Corona Vaccination Certificate from Whats App

तो चलिए आप को बताते है उन सभी तरीको को जिससे आप आसानी से अपना Covid19 Certificate डाउनलोड कर सकते है।

सबसे पहला तरीका है की आप डायरेक्ट Co-win की Official वेबसाइट पर जा सकते है और अपना मोबाइल नंबर डाल कर OTP के माध्यम से अपने सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है.

दूसरा तरीका ये है की आप इसे Aarogya Setu App से भी डाउनलोड कर सकते आसानी से अपना मोबाइल नंबर, OTP डाल कर

तीसरा तरीका आप इसे Umang App से भी डाउनलोड कर सकते है ऊपर के शेम प्रोसीजर फॉलो कर के

Whats App से कैसे डाउनलोड करे Covid19 सर्टिफिकेट

जो मुख्य और सबसे आसान तरीका है what-app से, तो इसके लिए आप को कुछ स्टेप्स फॉलो करना पड़ेगा जैसा की मैं आप को निचे दिखा देता हु:-

1: My Gov Corona Help desk Whats App नंबर को अपने मोबाइल में सेव करें :- +91 9013151515

2: फोन नंबर सेव होने के बाद, Whats App ऐप खोलें

3: अपना सेव किया हुआ कॉन्टैक्ट सर्च करें

4: अब चैट ओपन करे

5: अब Download certificate टाइप करें और सेंड कर दे

6: अब आप के रेजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा


7: भेजे गए OTP को टाइप करे और सेंड कर दे


8: अब आपको एक मैसेज आएगा जिसमे आप का नाम कन्फर्मेशन किया जायेगा


9: अब आपको केवल 1 लिख कर सेंड कर देना है


10: आप के सामने हाजिर है आपका सर्टिफिकेट आप चाहे तो इसे डाउनलोड भी कर सकते है

नोट : जिस नंबर से आपने रजिस्ट्रेशन किया है उसी नंबर से आपको Whats App ओपन करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *